Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी को सौंपी गई कोरोना तीसरी लहर की अध्ययन रिपोर्ट, दिए निर्देश

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 251 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, 561 मरीज स्वस्थ होकर घर चल चले गए हैं। यहां कुल 4 हजार 569 संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। जबकि रिकवरी दर 98.4 फीसदी दर्ज हुई है। रविवार को यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टीम-09 ने समीक्षा बैठक में दी। इस मौके पर टीम ने मुख्यमंत्री को कोरोना की तीसरी लहर के सम्बंध में तैयार अध्ययन रिपोर्ट सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून से कोविड टीकाकरण का नया चरण प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने हर दिन 06 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि 01 जुलाई से प्रतिदिन 10 से 12 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाए। वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीनेटर की संख्या बढ़ाए जाए। नर्सिंग अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं को वैक्सीनेटर के रूप में तैयार किया जाए।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने कोरोना की तीसरी लहर के सम्बंध में अध्ययन रिपोर्ट तैयार की है। विशेषज्ञों के आंकलन और अनुशंसाओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी जिलों में आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देश दिए गए हैं।

CM योगी का ऐलान, सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले जिलें होंगे पुरस्कृत

उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू और नियोनेटल आईसीयू की स्थापना की जा रही है। 24 घंटे के भीतर 100 बेड और बढ़े हैं। वहीं, प्रत्येक मेडिकल कॉलेजों में न्यूनतम 100 बेड बढ़ाने की कार्यवाही हो रही है। जिला अस्पतालों और सीएचसी को भी इसी तर्ज पर सुविधायुक्त किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पीकू व नीकू स्थापना की कार्यवाही इसी माह पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस सम्बंध में निरीक्षण कर अगले दो दिवस के भीतर अपनी आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

सभी के सहयोग से प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में : योगी

अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि बीते 24 घंटे में 02 लाख 63 हजार 769 सैम्पल टेस्ट हुए हैं। वहीं, अब तक 05 करोड़ 52 लाख 64 हजार 533 कोविड टेस्ट हुए हैं। बताया कि प्रदेश के 55 जिलों में एक्टिव केस दहाई में हैं। प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी दर लगातार एक फीसदी से कम बनी हुई है। शनिवार को पॉजिटिविटी दर 0.2 फीसदी रही।

उन्होंने बताया कि अब तक 02 करोड़ 56 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। 40 लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज प्राप्त कर लिए हैं। 18-44 आयु वर्ग के युवाओं को 56 लाख 81 हजार 42 टीका लगाया जा चुका है, इनमें भी 01 लाख 47 हजार युवाओं ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है।

Exit mobile version