नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर रिया चक्रवर्ती द्वारा फाइल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी।
काम नहीं मिलने पर मैं शराब पीने के साथ खुद पर तरस खाने लगा था : बॉबी देओल
अध्ययन सुमन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट करते हुए कहा कि लोगों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मेरे पिता के लिए भी, क्योंकि वह लंबे वक्त से इसके लिए लड़ाई कर रहे हैं। हालांकि, मैं भी अपना योगदान इसमें दे रहा हूं क्योंकि हम सभी कहीं न कहीं जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ आखिर हुआ क्या है। और अब हम लोग इसके बेहद करीब हैं।
SC के फैसले पर बोली शिल्पा शेट्टी – उम्मीद करती हूं सच्चाई जल्द सामने आए
इससे पहले कोएना मित्रा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सपोर्ट करते हुए रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा था। मैं उनके पिता की फोटो देखती रहती हूं। मेरा दिल फट जाता है, जब भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में पढ़ती हूं। अब बस जल्दी सच्चाई सामने आए, यही उम्मीद करती हूं।