नई दिल्ली. भारत भी अब दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज़ को मिक्स कर उसपर स्टडी करने वाला है। जिसके लिए एक्सपर्ट पैनल ने इसकी ट्रायल करने देने की सिफ़ारिश की है। सूत्रों के मुताबिक, सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) के एक्सपर्ट पैनल ने कोवैक्सिन और कोवीशील्ड के डोज की मिक्सिंग को लेकर ट्रायल की मंजूरी देने की सिफारिश की है।
तीन जगह फिर दिखें संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) वेल्लोर ने दोनों वैक्सीन के इंटरचेंजेबिलिटी स्टडी प्रोटोकॉल के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) से मंजूरी के लिए आवेदन किया है। SEC ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और एडेनोवायरस इंट्रानेजल वैक्सीन (BBV154) के इंटरचेंजेबिलिटी स्टडी प्रोटोकॉल का ट्रायल मंजूर करने की भी सिफारिश की है। हालांकि, कमेटी ने भारत बायोटेक से अपने स्टडी टाइटल से ‘इंटरचेंजेबिलिटी’ शब्द हटाकर रिवाइज्ड प्रोटोकॉल देने का निर्देश दिया है।
पेट की सभी तरह की बीमारियां दूर कर शरीर को फिट बनाता है ये आसन
इस स्टडी से यह जानने में मदद मिलेगी कि क्या किसी व्यक्ति को दो अलग-अलग वैक्सीन के डोज दिए जा सकते हैं। यानी पहला डोज कोवीशील्ड का और दूसरा डोज कोवैक्सिन का देकर वैक्सीन के दोनों खुराक पूरे किए जा सकते हैं या नहीं।