Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई दिल्ली के विद्यालयों से कहीं बेहतर : द्विवेदी

Satish Chandra Dwivedi

Satish Chandra Dwivedi

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद द्विवेदी ने कहा कि यूपी के परिषदीय विद्यालयों से दिल्ली के विद्यालयों का कोई मुकाबला ही नहीं है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में अद्भुत प्रतिभाएं हैं।

अयोध्या से धार्मिक नगरी काशी जाते समय जौनपुर जिले के शाहगंज नगर में गुरूवार को डा द्विवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक करते हुए सभी संसाधनों से लैस कर दिया गया है । कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गांव-गांव में मोहल्ला क्लास लगाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर बच्चों को कक्षावार पढ़ाया। गांव में पाठशाला लगने से अभिभावक काफी खुश नजर आए।

वृन्दावन में कुम्भ की युद्ध स्टर पर तैयारियां, गुल होने पर भी नहीं होगा अंधकार

एक सवाल के जवाब में मंत्री डॉ द्विवेदी ने माना कि कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, ऐसे में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से नहीं जुड़ पाए, उनके पास मोबाइल फोन भी न होना बड़ा कारण रहा।

उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूलों के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है, प्रत्येक जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से गांव-गांव में मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है। जिसके तहत बेसिक स्कूलों के शिक्षकों ने गांव-गांव जाकर मोहल्ला पाठशाला की शुरुआत कर दी है।

इसके पहले शाहगंज तहसील मुख्यालय पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री तिवारी ने जिले के 21 विकास खंड में हाईटेक विद्यालयों और छात्र नामांकन अधिक करने वाले चुनिंदा विद्यालयों के अच्छे कार्यों की बेसिक शिक्षा मंत्री से चर्चा की। जिस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने जौनपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व उनकी साथ खंड शिक्षा अधिकारियों की पूरी टीम की सराहना की। इस मौके पर शाहगंज ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव , नगर शिक्षा अधिकारी संजय यादव समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version