Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव, बाल-बाल बचे कैलाश विजयवर्गीय

जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव Stung on BJP President JP Nadda's convoy in Bengal

जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव

डायमंड हार्बर । पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ है। नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोक पथराव किया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है । वह बाल-बाल बच गए हैं। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे।

पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मुझे लगी है चोट

भाजपा अध्यक्ष के काफिले में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी भी शामिल है। प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा किए गए पथराव के चलते विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। इस दौरान भाजपा महासचिव बाल-बाल बचे हैं। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी जारी किया है। भाजपा महासचिव ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने देश में नहीं हैं।

हमले के बाद ये बोले भाजपा अध्यक्ष नड्डा

अपने ऊपर हुए हमले के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।

नड्डा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय, राहुल सिंहा को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। उन्होंने कहा, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया किसान आंदोलन में पाक-चीन का हाथ, राउत बोले- करो सर्जिकल स्ट्राइक

 राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला  चिंताजनक बताया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा, अराजकता की भयावह रिपोर्टों पर चिंतित हूं। भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया गया है।   पुलिस ने इसमें समर्थन दिया है। यह सीएस और डीजीपी को मेरे अलर्ट के बावजूद हुआ है। यह कानून के पतन का संकेत है।

भारतीय राजनीति के इतिहास में काला दिन

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला दिन है। यहां तक कि मीडिया भी पश्चिम बंगाल में सुरक्षित नहीं है।  पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष कोलकाता में कहा, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक हुई है। कल उनके कार्यक्रमों में पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं थी। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर दक्षिण 24 परगना में भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने कहा, यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। इस हमले में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है।

नड्डा पर हुए हमले पर  बंगाल पुलिस का बयान

जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में अपने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षित पहुंचे। उनके काफिले को कुछ नहीं हुआ। देबीपुर, फाल्टा पीएस, डायमंड हार्बर पीडी में कुछ छिटपुट रूप से और अचानक उनके काफिले के पीछे चलने वाले वाहनों की ओर पत्थर फेंके गए। सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है। वास्तविक घटनाओं का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

टीएमसी पर हमले का आरोप, सत्तारूढ़ पार्टी ने नकारा

इससे पहले भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक पर मांगा जवाब

उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब मांगा है। इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है। राज्य के मुख्य सचिव को इस संबंध में जवाब दाखिल करना है। इसकी जानकारी सूत्रों ने दी है।

Exit mobile version