Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लापरवाह सब इंस्पेक्टर निलंबित, चार लाइन हाजिर

Suspended

Suspended

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में एक उपनिरीक्षक को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित (Suspended)  कर दिया गया जबकि चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के पुलिस चौकी सिवारा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने 23/24 जुलाई की रात्रि में अवैध मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी।

इसके बाद इस अवैध मिट्टी से,लदी ट्राली ट्रैक्टर को अपने स्तर पर छोड़ दिया। इस कार्य में थाने के पुलिसकर्मियों में, रोहित शुक्ला, फूल सिंह, सचिन गौड़ तथा राहुल चौहान भी शामिल थे।

उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में कंपिल थाना के सिवारा पुलिस चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह को निलंबित (Suspended) कर दिया तथा चार पुलिसकर्मी, रोहित शुक्ला, फूल सिंह, सचिन गौड तथा राहुल चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है।

Exit mobile version