Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ढाई करोड़ के गबन के आरोपी उप डाकपाल ने की ख़ुदकुशी, व्हाट्सएप पर लगाया सुसाइड नोट

Suicide

suicide

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में सीबीआई की पूछताछ के बाद ढाई करोड़ के गबन के आरोपी उप डाकपाल ने रविवार को ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी से पहले उप डाकपाल (Sub-Postmaster)  ने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भी लगाया था।

जानकारी के अनुसार, गिरधारी नगर उप डाकपाल राहुल कुमार (28) को ढाई करोड़ के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया था। सीबीआई ने शुक्रवार को उप डाकपाल  से पूछताछ की थी। उनके खिलाफ गत 26 नवंबर को डाक अधीक्षक ने सीबीआई में मुकदमा भी दर्ज कराया था।

रविवार की सुबह बुलंदशहर के लखावठी डाकघर में तैनात उप डाकपाल राहुल कुमार निवासी गिरधारी नगर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। खुदकुशी से पहले उप डाकपाल ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लगाया था। सुसाइड नोट  में जांच टीम और एक राजेश नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि टिकट में इस तरीके का फर्जीवाड़ा डिबाई में भी हुआ था लेकिन उसे मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।

लूट के वांछित को पकड़ने कन्नौज आई हरदोई की SOG पर हमला, कॉन्स्टेबल घायल

उन्होंने सुसाइड नोट में दो लोगों के शादी से पहले और बाद के अफेयर के बारे में भी लिखा है। साथ ही जाति सूचक शब्द व अन्य आरोप भी लगाए हैं। सुसाइड नोट में मौत का कारण राजेश नाम के व्यक्ति और जांच टीम को बताया है।

Exit mobile version