Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सहारा शहर लाया गया सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

Subrata Roy

Subrata Roy

लखनऊ। सहारा श्री सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार रात निधन हो गया। बीते काफी दिनों से सहारा श्री बीमार चल रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से बुधवार शाम लखनऊ लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। सहारा समूह की तरफ से जारी प्रेस नोट में उनकी मौत की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है।

कल सुबह तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन

बता दें कि, सहारा श्री सुब्रत रॉय (Subrata Roy) के शव का कल सुबह तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सहारा समूह से जुड़े हुए देश भर के कर्मचारी बड़ी संख्या में वहां पहुंच सकते हैं। गुरुवार को गोमती नगर के बैकुंठ धाम में सहारा श्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार का समय कल ही तय किया जाएगा।

बता दें कि, सहारा श्री के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य दिग्गज नेताओं ने दुख जताया। सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि, सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।

सुब्रत रॉय के निधन पर सीएम योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक

वहीं, अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, सहारा श्री सुब्रत रॉय जी (Subrata Roy) का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने।

Exit mobile version