Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ODOP योजना में जिले के लाभार्थियों को दी गई 1.17 करोड़ की सब्सिडी

ODOP

ODOP

मऊ। एक जनपद एक उत्पाद योजना (ODOP) , सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई। बैठक में ODOP विपणन प्रोत्साहन योजना, एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत सामान्य सुविधा केंद्र प्रोत्साहन योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। कहा कि योजनाओं का संचालन ठीक ढंग से करें एवं पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करें। डीएम ने प्राप्त आवेदन पत्रों का भी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने को कहा।

एक जनपद एक उत्पाद योजना (ODOP) के क्रियान्वयन के संबंध में उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने बताया कि ओडीओपी वित्त पोषण के लिए सहायता योजना में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 29 लाभार्थी और 87 लाख मार्जिन मनी रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसकी तुलना में 33 लाभार्थियों को 1.17 करोड़ की सब्सिडी दी गई।

गुरु गोरखनाथ धाम कहलाएगा अमेठी का जायस स्टेशन, इनके भी बदल जाएंगे नाम

बताया कि 395 लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया है। उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने बताया कि योजना में कुल 35669 आवेदन मिले, जिसमें 26903 ग्रामीण क्षेत्र एवं 8766 शहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों में से 6000 का निस्तारण करा दिया गया है।

ग्राम प्रधानों के ऑन बोर्ड होने की समीक्षा के दौरान कुल 645 ग्राम प्रधानों में 620 ग्राम प्रधान ऑन बोर्ड पाए गए। बचे हुए 20 ग्राम प्रधानों की ऑन बोर्ड की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया गया। बैठक के दौरान उपयुक्त उद्योग, जिला श्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version