नई दिल्ली| टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। राहुल ने पिछले दो सीजन जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उन्हें इस सीजन में टीम का कप्तान चुना गया।
सिविल सर्विसेज और बीएड की परीक्षा में मास्क पहनकर छात्र देंगे एक्जाम
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर राहुल सफल कप्तान साबित होते हैं, तो उनके लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान बनने का रास्ता भी खुल सकता है। मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा हैं।
गावस्कर ने कहा कि राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कोई शक नहीं है, लेकिन उनके पास कप्तानी का फिलहाल कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘राहुल के पास शानदार मौका है कि वो दिखा सकें कि जिम्मेदारी निभाने के साथ भी वो रन बना सकते हैं। दूसरी बात यह साबित कर सकते हैं कि वो एक टीम की कप्तानी करने के लायक हैं।
सीएम योगी का ऐलान- यूपी में बनेगी देश की सबसे खूबसूरत फ़िल्म सिटी
गावस्कर ने आगे कहा, ‘इसलिए कप्तान के तौर पर यह राहुल के लिए बहुत अहम टूर्नामेंट होने वाला है। मैं भारतीय अंडर-19 के खिलाड़ी रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में देखना चाहूंगा। क्योंकि यूएई में उनके ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं होगा।’ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।