Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी को फायदा और जेडीयू को नुकसान पहुंचाने में रहे सफल : चिराग पासवान

चिराग पासवान chirag paswan

चिराग पासवान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए सरकार की वापसी हुई है। हालांकि इस चुनाव में जहां सीटों के मामले में एनडीए में भाजपा को जहां फायदा हुआ है। तो वहीं जद यू को नुकसान हुआ है। इस बीच एलजेपी की हार को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा को फायदा पहुंचाना और जदयू को नुकसान करना ही उनका लक्ष्य था। वह इसमें सफल हुए हैं।

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी को पहले की अपेक्षा वोट प्रतिशत अधिक मिले हैं। पार्टी का जनाधार मजबूत हुआ है। एक सवाल के जवाब में एलजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में लोजपा एनडीए का हिस्सा है और आगे भी बनी रहेगी।

पार्टी की हार देखकर इससे पहले चिराग ने ट्वीट किया था कि सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है। लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी। पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है। इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है।

Narak Chaudas 2020: जानिए कब है नरक चतुर्दशी और पूजा का शुभ मुहूर्त

एलजेपी को एक  सीट पर करना पड़ा संतोष , जदयू को डेढ़ दर्जन सीटों पर नुकसान पहुंचाया

आपको बता दें कि एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी एलजेपी को एक ही सीट पर संतोष करना पड़ा। लेकिन उसने जदयू को डेढ़ दर्जन सीटों पर नुकसान पहुंचाया है। वहीं चार सीटों पर वीआईपी और एक सीट पर हम को क्षति पहुंचाया है। लोजपा एक सीट मटिहानी जीती है, जहां उसने जदयू को ही हराया है।

‘बजरंगी भाईजान’ मूवी के एक्टर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

एकमा से जदयू की सीता देवी राजद के श्रीकांत यादव से करीब 14 हजार वोट से हारीं। यहां पर लोजपा उम्मीदवार कामेश्वर सिंह मुन्ना को करीब 30 हजार वोट मिले। दिनारा से लोजपा उम्मीदवार राजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे और राजद को जीत मिली। यहां जदयू तीसरे नंबर पर चला गया। लोजपा और जदयू का वोट जोड़ दें तो वह राजद को मिले मत से 19 हजार अधिक होता है। चुनाव के दौरान लोजपा अध्यक्ष चिराग ने नया चुनावी नारा दिया था- ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’।

Exit mobile version