Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया की अपनी सरजमीं पर ऐसी हार हैरान करने वाली : रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से  मिली हार को पचा नहीं पा रहा है। इस हार के एक दिन बाद बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि टीम की ऐसी हार हैरान करने वाली है , क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास टीम में सभी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे । वह सीरीज में पूरे दम के साथ उतरी थी जबकि टीम इंडिया को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। टीम इंडिया इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना खेली थी जो पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट गए थे।

ममता को एक और झटका, टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य थामेंगे भाजपा का झंडा

टीम इंडिया 20 सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी, लेकिन एक के बाद एक उसके कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके अलावा तीसरे और चैथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गयी ,लेकिन भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से कंगारु टीम को हर मोर्च पर जवाब दिया।

पोंटिंग ने कहा, मैं काफी हैरान हूं कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारतीय टीम पिछले पांच-छह सप्ताह में कई चुनौतियों से गुजरी है। उनके नियमित कप्तान विराट पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए। इसके बाद टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास सभी बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे और बाद में डेविड वार्नर भी टीम से जुड़ गए, इसलिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।

Exit mobile version