Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना से एक डर ऐसा भी, 15 महीने तक घर में ही कैद रहा परिवार

ईस्ट गोदावरी. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में अधिकारियों ने बुधवार को एक परिवार को रेस्क्यू किया है, जिसकी सेहत काफी खराब हालत में थी। कदाली गांव के इस परिवार ने कोरोना के डर से करीब 15 महीनों तक खुद को घर में कैद कर लिया था। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी जब इनके घर पहुंचता था तो ये लोग जवाब नहीं देते थे। इस वजह से इनकी स्थिति का पता नहीं चल पाया।

कदाली के सरपंच चोपल्ला गुरुनाथ ने बताया कि 50 साल की रुथम्मा, 32 वर्षीय कांतामणि और 30 साल की रानी ने खुद को इसलिए घर में कैद कर लिया था, क्योंकि उनके एक पड़ोसी की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो गई थी।

एक ही परिवार के चार सदस्यों की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सरपंच ने पुलिस को दी जानकारी

जब सरकारी आवास योजना के तहत एक कर्मचारी इन लोगों के अंगूठे का निशान लेने के लिए पहुंचा तो पता चला कि इन्होंने खुद को कैद कर रखा है। उसने यह बात सरपंच और दूसरे ग्रामीणों को बताई। सरपंच ने कहा कि 15 महीने से घर में बंद रहने की वजह से इन लोगों की सेहत खराब हो गई है। जब हमें इस मामले का पता चला तो हम लोग पुलिस के पास गए।

पुलिस ने बताया कि जब इन लोगों को घर से बाहर निकाला गया तो इनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी। ये न तो कई दिनों से नहाए थे और न ही बाल कटवाए थे। हम इन लोगों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां इनका इलाज जारी है।

Exit mobile version