Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऐसे संकेत बताते है आप पर बरसेगी पितरों की कृपा, जीवन में आएगी खुशहाली

Sarvapitra Amavasya

Sarvapitra Amavasya

श्राद्ध पक्ष जारी हैं जसमें पितरों का पिंडदान, तर्पण आदि किया जाता है और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया जाता हैं। श्राद्ध के इन दिनों में भोग लगाते हुए जानवरों को भी भोजन खिलाया जाता हैं जिनका ग्रास पितरों को प्राप्त होता है। ऐसे में पितर खुश होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। कौए को पितरों का प्रतीक कहा जाता है। इसलिए कौए को भोजन खिलाने की भी परंपरा है। श्राद्ध पक्ष के दौरान कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जो दर्शाते हैं कि आप पर पूर्वजों की कृपा बरसेगी और जीवन में खुशहाली आएगी।

धन लाभ का संकेत

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ चोंच में सूखा तिनका लाते हुए दिखे तो इसे शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे धन लाभ हो सकता है।

घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि

घर की छत या हरे भरे वृक्ष पर कौआ बैठे दिखाई देना शुभ होता है। इसका अर्थ है कि आपके घर-परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना हुआ है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पितरों का प्रसन्न होना

घर के आसपास कौआ फूल-पत्ती मुंह में दबाकर दिखाई दें तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे प्रसन्न है। ऐसे में आप उनके जो भी प्रार्थना करेंगे वे आपको आशीर्वाद देंगे।

घर में खुशहाली का संकेत

गाय की पीठ पर चोंच रगड़ते हुए कौए का दिखाना शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशहाली का वास होता है। इसके अलावा सुअर की पीठ पर बैठा कौआ धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है।

सुख-समृद्धि

धूल में कौआ लोटपोट दिखाई दे तो यह धन आगमन का संकेत देता है। इसके अलावा आनाज के ढ़ेर पर बैठा कौआ घर की समृद्धि की ओर इशारा करता है।

बिना परेशानी के यात्रा होगी पूरी

अगर कौआ बाईं तरफ से आकर भोजन खाएं तो इसका मतलब है कि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी होगी।

Exit mobile version