Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपड़ों से लदे खड़े कंटेनर में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Fire

Sudden fire in standing container

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में गुलाबबाड़ी चुंगी के पास एक कपड़ों से लदा हुआ कंटेनर ने आग (Fire) लग गई। घटना के समय कंटेनर का चालक उसी में सो रहा था। वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने कंटेनर में आग की लपटें उठती हुई देखीं तो उसने तुरंत कंटनेर चालक को जगाया, जिसके बाद उसने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

आग बहुत ही भयानक थी जिसके कारण अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा क्षेत्र में होने से टल गया। इसके बाद उस कंटेनर को वहां से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।

अग्निशमन अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा कि ट्रक में रखे सामान में आग लगी थी। तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रक को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version