लखनऊ में सेंट मेरी स्कूल कैंट में प्री-बोर्ड परीक्षा दे रही छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए स्कूल प्रशासन ने परिवार को सूचना दी। इस बीच छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई।
छात्रा के साथ हुए हादसे से स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी, जिसका परिवार ने विरोध किया। अधिकारियों के समझाने पर परिवार वालों ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने की हामी भरी।
रेप पीड़िता मर्डर केस में खुलासा, पति ने जलाकर की थी हत्या
सदर निवासी अतीक हेयर कटिंग की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी मनार (14) सेंट मेरी स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। मंगलवार को प्री-बोर्ड परीक्षा में मनार शामिल हुई थी। अतीक के मुताबिक सुबह 8 बजे वह बेटी को स्कूल छोड़कर आए थे। कुछ देर बाद ही स्कूल से उन्हें फोन कर मनार की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई। वह तुरंत स्कूल पहुंचे। जहां मनार बेसुध मिली।
अतीक परिवार वालों संग बेटी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कैंट नीलम राणा के मुताबिक छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं, मनार के पिता अतीक की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।