Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पैरों में अचानक खुजली होना होता है अशुभ, इस बड़ी घटना का हो सकता है संकेत

Itching in feet is a sign of this.

Itching in feet

हस्तरेखा शास्त्र में यह आम धारणा है कि हथेली में खुजली आना शुभ संकेत होता है और व्यक्ति पर जल्द ही देवी लक्ष्मी मेहरबान होगी और धन लाभ होगा। यदि कारण है कि हथेली में खुजली आने पर अक्सर लोग खुश हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें धन लाभ होने की उम्मीद होती है। वहीं दूसरी ओर पैर (Feet) के तलवे में यदि अचानक खुजली होने लगे तो इस बात को लेकर आपको चिंतित होना चाहिए, जानें इस बारे में क्या कहता है समुद्र शास्त्र

खुजली के बारे में शुभ अशुभ संकेत

हस्तरेखा ज्योतिष डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली ने अपनी किताब ‘वृहद हस्त रेखा ज्योतिष’ में बताया है कि शरीर के विशेष अंगों को लोच आना कभी-कभी शुभ-अशुभ संकेत होते हैं।

डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली के अनुसार, यदि दाएं पैर में अचानक से खुजली होने लगे तो यह एक शुभ संकेत है। सीधे पैर में खुजली होना अच्छा माना जाता है। ऐसे व्यक्ति जल्द ही किसी यात्रा पर जा सकते हैं और उनकी यात्रा पूरी तरह से सफल हो सकती है। आर्थिक लाभ भी हो सकता है।

बाएं पैर (Feet) में खुजली

यदि किसी व्यक्ति को बाएं पैर (Feet) में खुजली होती है तो ये अशुभ संकेत हो सकते हैं। ऐसा होने पर व्यक्ति कोई संकट में फंस सकता है। बाएं पैर के तलवे में खुजली होने पर किसी यात्रा पर नहीं जाना चाहिए। यात्रा के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

इसके अलावा बांए हाथ की हथेलियों में खुजली होने पर धन हानि की आशंका हो सकती है। व्यक्ति का धन खर्च बढ़ सकता है। जमा पूंजी इलाज में खर्च हो सकती है।

Exit mobile version