Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पलक झपकते ही कुएं में समा गया पक्का मकान, बड़ा हादसा टला

House Collapsed

House Collapsed

कौशांबी। जिले के मंझनपुर तहसील के एक गांव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां पुराना पक्का मकान पलभर में कुएं के आगोश (House Collapsed) में समा गया। बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद अचानक पक्का मकान जमीदोज़ हो गया। हालांकि इस घर में रहने वाला परिवार पहले निकल गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान के गिरने का वीडियो गांव के एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पूरा मकान (House Collapsed) एक झटके में कुएं में समा गया।

पल भर में कुएं में समाया घर

जानकारी के मुताबिक, मंझनपुर तहसील अंतर्गत चक गुरैनी गांव में हीरालाल मौर्या का पक्का मकान कुंए के पास बना था। कुआं काफी पुराना और जर्जर अवस्था में था। बुधवार की दोपहर को बारिश के बाद कुंए की नींव बैठने लगी। कुएं और दीवार फटने लगी तभी परिवार के लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।

वहीं, हीरालाल मकान से सामान निकालने के लिए अंदर गए। लेकिन घर की दीवार में दरार देख तुरंत बाहर आ गए। हीरालाल घर से बाहर आते ही अचानक देखते ही देखते उनका मकान (House Collapsed) कुएं में समा गया।

मलाइका को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की वेकेशन फोटो

मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया। हीरालाल ने बताया कि घर में रखे बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तुएं बर्बाद हो गईं। हीरालाल ने कहा कि उसे अब बच्चों के भरण पोषण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Exit mobile version