राजस्थान की राजधानी जयपुर में चौमू हाउस चौराहे के पास आज सुबह अचानक सड़क धंस जाने पर उसमें एक ऑटो गिर गया और एक युवती सहित दो लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ, जब यह युवती सिंधिकैंप बस अड्डे से ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी कि चौमूहाउस के पास पहुंचते ही सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया और उनका ऑटो सड़क धंसने से बने गड्ढे में जा गिरा।
लालू प्रसाद की हालत चिंताजनक, दिल्ली AIIMS शिफ्ट करने की तैयारी
वहां गुजर रहे अन्य लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवती एवं ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया। बाद में एक तरफ सड़क को यातायात के लिए बंद करके क्रेन से ऑटो रिक्शा को गड्ढे के बाहर निकाला गया।