Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लता मंगेशकर की मिमिक्री कर सुगंधा मिश्रा ने बताया शादी करने का कारण

Sugandha Mishra gave a reason for marrying Lata Mangeshkar

Sugandha Mishra gave a reason for marrying Lata Mangeshkar

छोटे परदे का मशहूर चर्चित शो द कपिल शर्मा शो से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मशहूर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में कॉमेडियन संकेत भोसले से शादी की है। जबसे इनकी शादी की खबरें सामने आई थी तबसे ही ये दोनों चर्चा में बने हुए हैं। जिसके बाद अब हाल ही में सुगंधा ने अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वो अपनी पुरानी मिमिक्री करती नजर आ रही हैं।

सुगंधा हमेशा से लता मंगेशकर की नकल करने के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अपने इस वीडियो में ठीक यही किया है। वीडियो में वो शादी के बाद उनके नाम के आगे लगे भोसले सरनेम को आशा भोसले के परिवार से कनेक्ट कर के बता रही हैं। जिसे फैंस देखकर हंस हंस कर लोटोपोट हो रहे हैं।

टीवी स्टार कुशाल टंडन हुए ट्रोलिंग का शिकार, बाद में दिया मुँह तोड़ जवाब

सुगंधा इस वीडियो में कहती है- “नमशकर।

वैसे तो मेरी पुरी कोशिश थी कि मैं दीदी के परिवार में शामिल होउं, इसलिए मैंने सोचा कि अपना सरनेम भोसले कर लूं, क्योंकि मेरी छोटी बहन भी भोसले है तो इस तरह सुगंधा दीदी के ज्यादा करीब हो गई। सुगंधा मिश्रा भोसले ” इस वीडियो को देखकर साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने इसे अपनी शादी के दिन बनाया था, जिसे पोस्ट अब किया है। सुगंधा दुल्हन के जोड़े में सजी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

Exit mobile version