नई दिल्ली| चीनी की मिठास के लिए आपको जल्द और अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। क्योंकि, सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में दो रुपए प्रतिकिलो की वृद्धि करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने चीनी की कीमत बढ़ाने के लिए कैबिनेट नोट कैबिनेट सचिवालय को भेज दिया है। सरकार इस सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में चीनी की कीमतों को लेकर फैसला कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, बोला- छात्र तय नहीं कर सकते कि उनका हित किसमें है?
गन्ना किसानों के करीब 20 हजार करोड़ रुपए चीनी मिलो पर बकाया है। उपभोक्ता मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमनें चीनी की कीमतों में 200 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिया है।
कोरोना संकट में लोन मोरेटोरियम के बाद कर्ज में राहत देने की तैयारी शुरू
दरअसल, गन्ना किसानों के बकाया के जल्द भुगतान के लिए गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह ने 15 जुलाई को चीनी मिलो के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) 31 रुपए से बढाकर 33 रुपए प्रति किलोग्राम करने की सिफारिश की थी। इससे पहले नीति आयोग की गन्ना व चीनी उद्योग का अध्यन करने वाली टास्क फोर्स ने भी चीनी की कीमतों में वृद्धि की सिफारिश की थी।