आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश के 45 गन्ना उत्पादक जिलों की क्राप कटिंग की गणना के आधार पर पेराई सत्र 2020-21 के औसत उपज के आंकड़े जारी कर दिये गये है। गन्ना विकास विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं गन्ना किसानों की मेहनत से पेराई सत्र 2020-21 में प्रदेश की औसत गन्ना उपज में वृद्धि के फलस्वरूप 815.00 कुं./हे. का रिकार्ड बना है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सहारनपुर परिक्षेत्र का शामली जिला 1004.28 कु./हे. की औसत उपज के साथ उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिलें को 923.20 कु./हें. तथा मेरठ जिले को 911.76 कु./हें. की औसत उपज के साथ क्रमशः दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये गन्ना आयुक्त ने बताया कि औसत उपज में गत पेराई सत्र के सापेक्ष वृद्धि हुई है। औसत उपज निर्धारण की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष गन्ना उत्पादन के आंकड़े एकत्र करने हेतु गन्ना फसल की क्राप कटिंग कराई जाती है। इस क्राप कटिंग कार्यक्रम को निकटवर्ती जनपदों में कार्यरत राजपत्रित अधिकारियों की देख-रेख में कराया जाता है, तथा गन्ना फसल कटाई प्रयोगो के आधार पर आगणित औसत उपज के जिलेवार आंकड़े विभाग द्वारा जारी किये जाते है।
ऊर्जा मंत्री ने मथुरा में मसानी एसटीपी का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश
गन्ना आयुक्त ने बताया कि प्रदेश की औसत उपज में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिये फील्ड स्तर पर कार्यरत विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ-साथ प्रदेश के गन्ना किसान भी बधाई के पात्र है, जो गन्ने के खेतों में दिन-रात मेहनत कर गन्ने की पैदावार को निरन्तर बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे है।
पेराई सत्र 2020-21 में प्रदेश में गन्ने की औसत उपज वाले टॉप टेन जिलों की सूची
गन्ना उत्पादक जिला औसत उपज
शामली – 1004.28 (कुन्टल/हेक्टेयर)
मुजफ्फरनगर – 923.20 (कुन्टल/हेक्टेयर)
मेरठ – 911.76 (कुन्टल/हेक्टेयर)
बुलन्दशहर – 882.48 (कुन्टल/हेक्टेयर)
गाजियाबाद – 878.92 (कुन्टल/हेक्टेयर)
बिजनौर – 875.28 (कुन्टल/हेक्टेयर)
बागपत – 872.40 (कुन्टल/हेक्टेयर)
लखीमपुर – 853.72 (कुन्टल/हेक्टेयर)
हापुड़ – 846.88 (कुन्टल/हेक्टेयर)
अमरोहा – 828.76 (कुन्टल/हेक्टेयर)