Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व विधायकों का सुझाव और सहयोग देगा कांग्रेस को मजबूती : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि पूर्व विधायकों के सहयोग, सुझाव और उनकी भागीदारी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

श्री लल्लू ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पूर्व विधायकों की बैठक में पूर्व विधायकों से उनके महत्वपूर्ण सुझावों को अमलीजामा पहनाये जाने, समय-समय पर दिये गये सुझावों से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में उनके योगदान के लिए सुझाव मांगे। उन्होने कहा कि पूर्व विधायकों के सहयोग, सुझाव और उनकी भागीदारी संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।

उन्होने पूर्व विधायकों से राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पूरे सहयोग के साथ सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से पार्टी छात्रों और युवाओं के बीच अपनी पैठ को मजबूत कर सकती है और कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ कराने में सफल होगी।

भारत की ड्रैगन के खिलाफ डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, PUBG समेत बैन 118 चाइनीज ऐप की देखें लिस्ट

श्री लल्लू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूर्व विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता की मदद की गयी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा उपलब्ध करायी गयी 1000 बसों को जब वह लेकर आगरा पहुंचे तो पहले तो प्रदेश सरकार ने लेने के लिए कहा और बाद में बसों को न लेकर उन्हें फर्जी मुकदमें में जेल भेज दिया और लगभग एक माह तक वह जेल में रहे।

उन्होने पूर्व विधायकों को साधुवाद देते हुए कहा कि उन लोगों ने पूरे प्रदेश में उनकी गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरकर जो संघर्ष किया वह आने वाले समय में युवाओं और सभी कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणादायी होगा। उन्होने कहा कि संगठन से तालमेल बनाकर आप लेागों के पूर्ण सहयोग से ही प्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई हुई ताकत को पुनः प्राप्त करेगी।

‘संजीवनी’ एक्टर गौरव चोपड़ा के माता- पिता ने दुनिया को कहा अलविदा

बैठक में पूर्व मंत्री राम लाल राही, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, पूर्व सांसद मो मुकीम, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह समेत कई पूर्व विधायक और पूर्व एमएलसी मौजूद थे।

Exit mobile version