Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान: जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, दो की मौत

Suicide Attack

Suicide Attack

कराची। आतंकवाद का पर्याय बन चुके पाकिस्तान (Pakistan) में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है, इस बात को शुक्रवार को जापानी नागरिकों (Japanese citizens) की गाड़ी पर हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) के ताजा घटनाक्रम से समझा जा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान के कराची के लांधी इलाके में एक आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची के लांधी इलाके में शुक्रवार की सुबह हुए हमले की पुष्टि कराची पुलिस (Karachi Police) ने की है। इस हमले में एक और वाहन को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कहा कि आतंकी के शरीर पर आत्मघाती जैकेट (Suicidal Jacket) बंधी हुई थी और एक ग्रेनेड भी बंधा था। जिन जापानी नागरिकों (Japanese citizens) को निशाना बनाकर हमला किया गया है, वे एक एक्सपोर्ट यूनिट में काम कर रहे थे।

हालांकि, इस हमले में पांचों जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर और एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है। इस हमले के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों की पहचान दो सुरक्षाकर्मियों नूर मोहम्मद, लंगर खान और एक आम नागरिक सलमान रफीक के तौर पर हुई है।

3 दिन में 5 बार फटा ज्वालामुखी, सुनामी की चेतावनी

जिन्ना अस्पताल ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। धमाके के बाद एक आतंकी ने गाड़ी को निशाना बनाकर फायरिंग की। सिंध के गवर्नर कामरान तेसोरी ने इस हमले की निंदा की है।

उन्होंने कहा कि कराची जैसे शहर में आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Exit mobile version