Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों के काफिले पर आत्मघाती विस्फोट, मारे गए दो जवान

Blast in Manjha making factory

Blast in Manjha making factory

कराची। अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तर पश्चिम पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को आत्मघाती विस्फोट (Suicide Blast ) की घटना सामने आई है। इसमें सुरक्षाबलों के दो जवान मारे गए हैं और 19 अन्य घायल हो गए हैं। ये घटना कबायली जिले हुई। आत्मघाती हमलावर बाइक पर सवार था और उस पर विस्फोटक लादकर आया था। उसने सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया।

बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) के प्रभारी इनायतुल्लाह टाइगर ने बताया कि सुरक्षाबलों का काफिला दक्षिण वजीरिस्तान की तरफ जा रहा था। जब जवान डेरा इस्माइल खान जिले के चाकन इलाके में पहुंचा तो हमलावर ने उन पर अटैक (Suicide Blast) कर दिया। दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और 19 अन्य घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पेशावर के संयुक्त सैन्य अस्पताल में रिफर कर दिया गया है।

योगी के कार्यों से मिली जीत, पहली बार भाजपा के 17 महापौर ने ली ‘विकास की शपथ’

पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों ने हमले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में दत्ता खेल बाजार में एक आत्मघाती हमलावर ने अटैक किया था। उसने विस्फोटकों से लदी कार से एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया था।

Exit mobile version