अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयरपोर्ट के बाहर बम धमाका होने की जानकारी मिली है। इसकी पुष्टि पेंटागन के प्रवक्ता ने की है।
हालांकि, अभी घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जाहिर की थी।
Suicide bombing by ISIS-K near Baron Hotel across from Kabul airport. Many injured. pic.twitter.com/Ub3sMrzq2L
— o o o o’reillyyy auto parts oww (@NotAPublixSub) August 26, 2021
साथ ही, अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की चेतावनी दी थी।
यह है पूरा मामला
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट के ऐबी गेट के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर फायरिंग करते हुए आया और उसने खुद को बम से उड़ा लिया। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के इस गेट पर ऑस्ट्रेलिया के सैनिक तैनात रहते हैं।