Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व कांग्रेस मंत्री की गर्लफ्रेंड का सुसाइड नोट आया सामने, हुए कई अहम खुलासे

suicide

suicide

पूर्व मंत्री और गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज के सुसाइड केस में घिरते जा रहे हैं। खुदकुशी करने वाली महिला का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसके बाद मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं। आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर के बाद अब पूर्व मंत्री गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है।

मृतिका सोनिया ने सुसाइड नोट में अपने बेटे आर्यन और मंत्री को बीच में संबोधित किया है। उसने लिखा है कि अब मैं और सहन नहीं कर सकती। मैंने अपनी तरफ से सबकुछ किया, पर उमंग का गुस्सा बहुत ज्यादा है। मुझे डर लगता है। वो मुझे अपनी लाइफ में जगह नहीं देना चाहता। उसकी किसी भी चीज को टच करो तो उसको बुरा लगता है। इसबार भी मैं ही जबरदस्ती भोपाल आई। वो तो चाहता ही नहीं था कि मैं भोपाल आऊं। आर्यन सॉरी, मैं तेरी लाइफ के लिए कुछ नहीं कर पाई। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, अपनी मर्जी से कर रही हूं। किसी की कोई गलती नहीं है। उमंग आपके साथ मैंने सोचा था लाइफ सेट हो जाएगी। आई लव यू, कोशिश की एडजस्ट करने की, पर आपने जगह नहीं दी मुझे अपनी लाइफ में। आर्यन सॉरी।’

बचाव में उतरे कांग्रेस नेता

वहीं, दूसरी ओर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उमंग सिंघार का बचाव किया है। अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार सोनिया के आत्महत्या के मामले में राजनीति कर रही है। सरकार की प्राथमिकता अभी कोरोना से जंग होना चाहिए न कि कांग्रेस विधायकों से। उमंग सिंगार के मामले में पुलिस का रवैया राजनीति से प्रेरित है, क्योंकि जब मृतका के बेटे का खुद बयान आया है कि पुलिस को एफआईआर वापस लेना चाहिए क्योंकि इस मामले में राजनीति हो रही है।

राजभवन के सामने से राज्यपाल हुए नाराज, CP से मांगी रिपोर्ट

इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले में जांच होनी चाहिए, किसी भी कार्रवाई से पहले पूरे मामले की निष्पक्ष तरीक़े से जांच हो। राजनैतिक दुर्भावना व द्वेषता से कोई कार्रवाई ना की जाय। उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों के बयान सभी के सामने आ चुके हैं, उसमें वो सब कुछ स्पष्ट कर चुके हैं, किसी भी ग़लत कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करेगी।

इससे पहले मंगलवार को उमंग सिंघार के समर्थन में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात की। इसमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद और अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने डीजीपी से इस मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की।

पूर्व मंत्री कर चुके है दो शादी

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार दो शादियां कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी आशावरी सिंघार औरंगाबाद की रहने वाली थीं। ये शादी करीब 10 साल चली और 2009 में दोनों ने तलाक ले लिया। इनका कोई बच्चा नहीं था। फिर 2010 में उमंग सिंघार ने दिल्ली की विनीता से शादी की, जो अभी भी सिंघार की पत्नी हैं। विनीता खुद भी तलाकशुदा हैं। विनीता का पहले से एक बच्चा भी है। उमंग सिंघार से शादी होने के बाद उनका एक और बच्चा हुआ। वे अभी इंदौर के न्यू पलासिया स्थित रॉयल माणिक अपार्टमेंट में रहती हैं।

मृतिका के बेटे ने उमंग सिंघार को बताया गार्जियन

इधर सोनिया के बेटे आर्यन ने कहा कि जो एफआईआर हुई है, उसे वापस लेना चाहिए। बिना किसी बात या सबूत के मामला दर्ज किया गया है। हमने और न ही नानी ने बयान में ऐसा कुछ कहा है कि उनका दोष है या हमें लगता है। मां की मौत के बाद वे ही ख्याल रख रहे हैं। वो मेरे अब गार्जियन हैं।

Exit mobile version