Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल से ठग सुकेश ने जैकलीन को किया बर्थडे विश, इतने करोड़ का किया दान

Jacqueline Farnandez

Jacqueline Farnandez

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का आज 40वां जन्मदिन है, जिसे वो अपने करीबी लोगों के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके चाहने वाले देश-दुनिया के कोने से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश ने भी पत्र लिखा है। चाहे कोई त्योहार हो या फिर जन्मदिन… जैकलीन के नाम सुकेश के पत्र सामने आते रहे हैं। दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर चिट्ठी लिखकर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे विश किया है।

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को चिट्ठी में लिखकर कहा कि- तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें। साथ ही जेल में बैठे-बैठे जैकलीन के बर्थडे पर 25 करोड़ रुपये दान किए हैं।

सुकेश ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को लिखी चिट्ठी

जेल में बंद ठग सुकेश पहले भी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को चिट्ठी लिखते रहे हैं। अब बर्थडे पर जन्मदिन विश किया। साथ ही लिखा कि- ”उत्तराखंड में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं और अपने घर और करीबियों को खो दिया है। मैं तुम्हारी ओर से तुम्हारे जन्मदिन के तोहफे के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए की मदद कर रहा हूं।” योगदान कर रहा हूं। ताकी इसके इस्तेमाल से उन लोगों की देखभाल की जा सके”

दरअसल एक्ट्रेस को लेकर सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दावा किया कि वो और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पर उन्होंने सभी बातों को गलत और झूठ बताया था। यूं तो जैकलीन और सुकेश की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। दोनों की प्राइवेट तस्वीरों के बाद ही जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के लिए मुश्किलें शुरू हो गई थी। सुकेश की तरफ से जैकलीन को महंगे गिफ्ट देने की बातें भी कही गई हैं। इतना ही नहीं, इनमें कई महंगे गिफ्ट शामिल हैं- एक यॉट, एक घोड़ा, लग्जरी कारें और निजी जेट।

Exit mobile version