Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘महाठग’ का एक और लेटर बम, सत्येंद्र जैन पर लगाएं गंभीर आरोप

Sukesh Chandrashekhar

Sukesh Chandrashekhar

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना को एक और पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए सुकेश ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश का दावा है कि जेल में उसकी जान को खतरा है। उसने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही है।

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) का यह एलजी को तीसरा लेटर है। सुकेश ने एलजी को लिखे खत में उसके और आम आदमी पार्टी के बीच हुए कथित पैसे के लेन देन की पूरी जानकारी दी है। 3 पन्नों की इस चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

दूसरे पत्र में भी लगाए थे आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सुकेश लगातर आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। इससे पहले उसने एलजी को लिखे पत्र में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर अपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? साथ ही कहा कि आपने मुझसे और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था। इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था।

‘Please Come Back’, बर्खास्त कर्मचारियों से Elon Musk ने लगाई गुहार

इतना ही नहीं सुकेश ने अपनी तीन पन्नों की चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है। लेकिन मैं केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं। सुकेश ने दावा किया है कि जो जानकारियां दी हैं वो पूरी तरह सही हैं।

Exit mobile version