Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया, तिहाड़ जेल से सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल को पत्र

Sukesh Chandrashekhar

Sukesh Chandrashekha

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)  ने एक बार फिर चिट्ठी लिखना शुरू कर दिया है। दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आने के तुरंत बाद ही उसने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और चिट्ठी लिखी है। जिसमें उसने तंज कसते केजरीवाल और आप को दिल्ली में हार की बधाई दी है। सुकेश ने तंज कसते हुए लिखा कि आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है।

सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) ने लिखा कि सबसे पहले मैं आपको, मनीष जी और सत्येंद्र जी को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई।

पत्र में सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) ने दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। सुकेश ने कहा अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया उन्हें देखें। मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे। आज वही हुआ है।

‘आपको यमुना मैया का शाप लगा है…’, आतिशी पर एलजी ने कसा तंज

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने तंज कसते हुए लिखा कि आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है। सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत देते हुए कहा कि अगली बार पंजाब से भी APP का सफाया हो जाएगा।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले भी वह केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिख चुका है।

Exit mobile version