तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये वसलूने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है।
ED की चार्जशीट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इस चार्जशीट को जमा कराया गया है, जिसमें सामने आया है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही पर करोड़ों रुपये के तोहफे दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट में जांच एजेंसी ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए हैं, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की फारसी बिल्ली का जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं चार्जशीट में नोरा फतेही को भी दिए करोड़ों के उपहारों का जिक्र किया गया है। आरोप है कि चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की थी।
इसमें महंगे गिफ्ट्स में आभूषण, हीरे जड़ित आभूषण सेट, क्रॉकरी, 4 फारसी बिल्लियां (एक बिल्ली की कीमत लगभग 9 लाख रुपये) और 52 लाख रुपये थी। इसके अलावा लाखों रुपये कीमत का एक घोड़ा भी शामिल था।
सुकेश चंद्रशेखर जब जेल में था तो वह जैकलीन से मोबाइल फोन पर बात करता था। जब सुकेश जमानत पर बाहर आया तो उसने चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की। जबकि उसने मुंबई से दिल्ली के लिए जैकलीन फर्नांडीज के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक की थी। सुकेश और जैकलीन दोनों चेन्नई के एक होटल में रुके थे।
जमानत पर रहते हुए सुकेश ने निजी जेट में हवाई यात्रा के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च किए। सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज के भाई-बहनों को भी मोटी रकम भेजी थी। ईडी ने जैकलीन के करीबी सहयोगियों और स्टाफ से भी की पूछताछ की थी।
ज्वालामुखी फटने से अब तक 13 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडीज के साथ-साथ नोरा फतेही का भी जिक्र किया है, जिनसे मामले में उनसे पूछताछ की गई थी। फर्नांडीज और उनके सहयोगियों से भी पूछताछ की गई है। चार्जशीट के अनुसार, चंद्रशेखर और फर्नांडीज ने इस साल जनवरी के आसपास बात करना शुरू किया और बाद में उन्होंने उसे उपहार भेजना शुरू कर दिया।