Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, बताई ये वजह

Sukhdev Singh Gogamedi

Sukhdev Singh Gogamedi

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्य रोहित गोदारा कपूरीसर नाम के फेसबुक पेज से हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट की गई है, जिसमें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) पर लॉरेंस के दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया गया है। रोहित गोदारा कपूरीसर (Rohit Godara Kapoorisar) के फेसबुक पोस्ट पर लिखा गया है-

“राम-राम सभी भाइयों को, मैं रोहित गोदारा कपूरीसर , गोल्डी बरार… भाइयों आज यह जो सुखदेव सिंह गोगामेडी (Sukhdev Singh Gogamedi ) की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी!

रोहित गोदारा ने 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती

बता दें कि लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang)  का गैंगस्टर रोहित गोदारा का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इसने पहले राजस्थान के बीकानेर जिले के एक ज्वेलर्स से 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी।

जून 2023 में फिरौती मांगते हुए धमकी दी थी कि अगर रकम नहीं पहुंची तो तुमको जान से मार देंगे। उस समय रोहित गोदारा ने ज्वेलर्स को बताया था कि बीकानेर में उसके 2000 लोग हैं।

Exit mobile version