उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में आज भवन निर्माण सामग्री विक्रेता की हुई हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने डयूटी के प्रति लापरवाही मानते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक श्री मीणा ने जासापारा निवासी भवन निर्माण सामग्री विक्रेता भूपेंद्र सिंह उर्फ पिंटू की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया थानाध्यक्ष हरी राम यादव को डयूटी के प्रति लापरवाही मानते उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एलएसी पर तनाव के बीच मोदी सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
परिजनों का आरोप है कि भूपेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष से पहले ही मामले की शिकायत की थी ,जिसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते बदमाशों ने आज उसकी हत्या कर दी है।