पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंचकर जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया और कहा कि चौकी अस्पताल परिसर में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी और अस्पताल को दलालों व असामाजिक तत्वों से मुक्त मिलेंगी।
श्रीमती गांधी ने कहा कि अस्पताल परिसर में स्थानीय लोगो व अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी। पुलिस चौकी अस्पताल परिसर में सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी।
IPL 2020 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से दी शिकस्त
चौकी की स्थापना से अस्पताल को दलालों व असामाजिक तत्वों से मुक्त मिलेंगी। पुलिस चौकी की स्थापना से पोस्टमार्टम काम में भी तेजी आयेंगी।
इसके पूर्व सांसद ने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर भाजपा नेताओं से भेट मुलाकात की और दर्जनों लोगों की शिकायतों को सुना और तत्काल समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद सोमवार को खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी के साथ शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 करोड़ की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण के काम का शुभारंभ करेगी।