लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) ने मेरठ में लूट की वारदातों और हरियाणा की सनसनीखेज डबल मर्डर (Double Murder) की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश सुमित तालियान को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित तालियान सरधना, मेरठ का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। उसे मेरठ के गंगानहर किला परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मेरठ के थाना सरूरपुर व भावनपुर तथा हरियाणा के थाना पटौदी के लूट व डबल मर्डर अभियोगों में वांछित अभियुक्त सुमित तालियान मेरठ क्षेत्र में गंगानहर किला परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा पर अपने साथियों से मिलने के लिए आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त सुमित तालियान ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है और वह 10 वीं पास है। उसने 10वीं पास के उपरान्त पॉच बार आर्मी की भर्ती का फिजिकल पास किया परन्तु मेडिकल में फेल हो गया था। अभियुक्त सुमित तालियान ने बताया कि उसके साथ हाईस्कूल में पढ़ने वाले रमन ने उसकी मुलाकात सन्नी काकरान से कराई थी और उसके बाद सन्नी काकरान से भी उसकी दोस्ती हो गयी थी। अभियुक्त सुमित तालियान ने जून 2021 में राजस्थान के भीलवाडा जिले के गांव कोठडी में हरियाणा डिफेन्स एकेडमी में कोच के रूप में काम किया तथा नवम्बर 2021 को कोच की नौकरी छोड़कर सन्नी काकरान तथा सन्नी काकरान के साथी अतुल निवासी चिन्दौडी थाना इन्चौली, मेरठ के साथ मिलकर 30 दिसम्बर 2021 को दिल्ली से एक वैगनार गाडी किराये पर बुक करके मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र में ले जाकर रमन को अपने साथ ले लिया और चारों ने मिलकर उक्त वैगनार गाड़ी को लूट लिया था। इसके बाद इन्होंने इसी वैगनार गाड़ी से थाना क्षेत्र भावनपुर मेरठ में हथियारों के बल पर एक स्विफ्ट गाड़ी को लूट लिया एवं वैगनार को वहीं छोड़ गये।
इसके बाद अभियुक्त सुमित तालियान अपने साथी सन्नी काकरान व अतुल के साथ जगमोहन निवासी सोनीपत हरियाणा जोकि सन्नी काकरान का दोस्त था, के पास सोनीपत चला गया और एक-दो दिन वहॉ रूकने के बाद दिल्ली जाकर अभियुक्त सुमित काकरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक बलेनो कार को लूट लिया। इसी दौरान सन्नी काकरान द्वारा अपने दोस्त करमू उर्फ करमवीर से सम्पर्क कर उसके पास बहादुरगढ़ पहॅुच गया और इसके बाद करमवीर ने सुमित तालियान, सन्नी काकरान एवं अुतल तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 दिसम्बर 2022 को गांव खोड़ थाना पटौदी, हरियाणा में दो सगे भाइयों परमजीत व सुजीत की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या कर दीं।