चौथे एशियन पैरा गेम्स (4th Asian Para Games) के तीसरे दिन पुरुष जेवलिन थ्रो- एफ64 के फाइनल में भारत के जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने इतिहास रच दिया। अंतिल ने 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियन पैर गेम्स रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशियन रिकॉर्ड तोड़ा दिया। इसके साथ उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
पुरुष जेवलिन थ्रो- एफ64 के फाइनल में श्रीलंका के अरचचिगे समित (Archchige Samit) ने 62.42 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh) ने 62.06 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
एशियन पैरा गेम्स में अब तक कुल 36 मेडल जीतकर भारत पांचवें स्थान पर काबिज हैं, जिसमें 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
देवप्रयाग में लगे जय श्रीराम के नारे, अखिलेश बोले- यहां कहां से आए राम
भारतीय दल पहले दिन 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल जीते थे। इस बार भारत ने 303 एथलीट्स का दल (191 पुरुष और 113 महिला) को एशियन पैरा गेम्स में भेजा है। इससे पहले 2018 एशियन पैरा गेम्स में भारत के 190 एथलीट्स का दलों ने हिस्सा लिया था और कुल 72 मेडल जीते थे। इसमें 15 गोल्ड शामिल थे।