केंद्रीय विद्यालय में गर्मी की छुट्टी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है। सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दी है।
चूंकि बोर्ड परीक्षा चार मई से 11 जून तक चलेगी। इसी बीच 11 मई से 20 जून तक केंद्रीय विद्यालय में गर्मी की छुट्टी होती है। बोर्ड परीक्षा के कारण स्कूल खुले रहेंगे। सारे शिक्षक आयेंगे। इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी या छात्रों को बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूल बुलाया जायेगा। इन सभी पर निर्णय नहीं लिया गया है।
यूपी पुलिस में सिपाही के जुड़वा बेटे बने नायाब तहसीलदार और एसडीएम, SSP ने दी बधाई
गर्मी छुट्टी के बीच केंद्रीय विद्यालय का रूटीन क्या होगा, इसकी जानकारी बाद में दी जायेगी। वहीं, नये सत्र 2021-22 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा। इससे पहले आठ मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू की जायेगी। वार्षिक परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी। इसके बाद रिजल्ट और फिर एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जायेगा।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे साल भर स्कूल बंद रहे। केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि आठ से 25 मार्च तक वार्षिक परीक्षा ली जायेगी। अगले आदेश तक गर्मी छुट्टी को स्थगित रखा गया है।