Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

Summer vacation

Summer vacation

लखनऊ। यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों (Basic Education Council Schools) में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacations) की अवधि 2 जुलाई 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले 26 जून तक ही छुट्टियां घोषित की गई थीं। अब तीन जुलाई को स्कूल खुलेंगे । यह जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दी।

उन्होंने बताया कि  विद्यालय खोलने से पहले साफ-सफाई, बेहतर पेयजल, बैठने व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि परिषद के अधीन चल रहे मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) के संबंध में निर्णय लेने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति अधिकृत होगी।

किसानों को निजी उपयोग के लिए मिट्टी खनन की अनुमति की आवश्यकता नहीं

प्रताप सिंह बघेल ने  कहा कि विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त औपचारिकतायें अपने स्तर से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डी०बी०टी (प्रत्यक्ष लाभ प्रत्याहरण) से सम्बन्धित कार्य व अन्य कार्यों का संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो सके।

Exit mobile version