Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हीटवेव का कहर, इन राज्यों में बढ़ गई गर्मी की छुट्टियां

Summer vacation

Summer vacation

हीटवेव के कारण उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में सभी स्कूल बंद (Summer Vacations) कर दिए गए हैं। झारखंड गवर्नमेंट ने राज्य में भीषण गर्मी के कारण 12 जून से तीन दिनों तक के लिए सभी स्कूलों को बंद करने निर्देश जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।

झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त और प्रदेश में संचालित सभी निजी स्कूल 12 जून से 14 जून तक बंद (Summer Vacations)  रहेंगे।

टेंट की दुकान में लगी भीषण आग, दो महिलाओं की मौत

15 जून तक राज्य के कुछ हिस्सों में हीटवेव (Heatwave)  का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रांची मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि राज्य भर में अधिकतम तापमान 38-44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। मुख्य रूप से राज्य के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन यह शायद ही तापमान को कम करने में मदद करेगा।

एमपी में इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

गर्मी और लू के कारण मध्यप्रदेश में सभी स्कूलों को 19 जून के बाद खोलने का निर्देश जारी किया गया है। पहले 15 जून तक राज्य के स्कूलों में गर्मी का अवकाश घोषित किया गया था।

यूपी में इस तारीख को खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी की छुट्टियों को 26 जून 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। यह फैसला गर्मी और हीटवेव के कारण लिया गया है। यह आदेश राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। इससे पहले राज्य के सभी स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।

Exit mobile version