Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार ने शुरू की शो की शूटिंग

neha mehta replaced by sunayana fozdar

सुनैना फौजदार ने नेहा को किया रिप्लेस

नई दिल्ली| ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के पॉप्युलर शो में से एक है। इस शो और इसके कलाकारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। पिछले कुछ समय से सीरियल के दो कलाकारों गुरुचरण सिंह और नेहा मेहता के शो छोड़ने की खबरों की चर्चा है।

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने एक्टर की मौत को बताया साजिशन हत्या

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस सुनैना फौजदार शो में नेहा मेहता को रिप्लेस करेंगी। एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया कि नेहा मेहता शो छोड़ चुकी हैं। हालांकि, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अब नेहा मेहता की जगह सुनैना फौजदार लेंगी। वह शो में सैलेश लोढ़ा की पत्नी अंजली की भूमिका में दिखेंगी।

श्वेता के ग्लोबल प्रेयर मीट के आयोजन में शामिल हुये 101 देशों के लोग

बताया जा रहा है कि सुनैना 23 अगस्त से शो की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। सुनैना संतान, लेफ्ट राइट लेफ्ट, लागी तुझसे लगन, कुबूल है, एक रिश्ता साझेदारी का, बेलन वाली बहू जैसे सफल टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। दूसरी तरफ, बलविंदर सिंह सूरी ने भी शो की शूटिंग शुरू कर दी है।

Exit mobile version