Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2020: सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन में दिखा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन ने अपनी बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।‌

केकेआर के इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 32 गेंदों में 64 रन बनाए। हालांकि सुनील नरेन अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी की वजह से भी चर्चा में आए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुनील नरेन एक अलग एक्शन में गेंदबाजी करते दिखे, जो कि बेहद अजीब था।

यह भी पढ़ें:-कोरोना वायरस: देश में 90 फ़ीसदी लोग कोरोना से हुए ठीक

सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर हाल ही में सवाल उठे थे, हालांकि उन्हें एक्सपर्ट्स से क्लीन चिट मिल गई थी। एक्शन पर सवाल उठने के बाद नरेन कुछ मुकाबलों में नहीं खेले और उन्होंने अपने एक्शन पर काम किया। नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वापसी की और उनका एक्शन देख कमेंट्री कर रहे इरफान पठान दंग रह गए। नरेन अब आधा ही हाथ घुमा रहे हैं और इसके बावजूद गेंद पर उनका कंट्रोल कमाल का है। यही नहीं सुनील नरेन ने हाफ स्लीव जर्सी पहनी ताकि उनका हाथ साफ तौर पर दिख सके। सुनील नरेन हमेशा फुल स्लीव की टीशर्ट ही पहनते हैं जिसमें गेंदबाज की कोहनी का पता लगा पाना मुश्किल होता है। नए एक्शन से गेंदबाजी करने पर सुनील नरेन की थोड़ी पिटाई हो गई वो 4 ओवर में 37 रन लुटा बैठे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया।

Exit mobile version