Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आथिया की शादी की चर्चा के बीच सुनील शेट्टी ने कह दी ये बात…

मुंबई। आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और के एल राहुल (K L Rahul) काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों पहले इन खबरों पर रिएक्ट नहीं करते थे, लेकिन अब दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं, के एल राहुल के हर मैच में आथिया शेट्टी जाती हैं।

हाल ही में तो आईपीएल में आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ उनके पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और मां भी पहुंचे थे। काफी समय से दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। अब इन खबरों पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन आया है।

जानें क्या बोले सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कहा, ‘वह मेरी बेटी हैं। वह कभी भी शादी कर लेंगी। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा भी शादी कर ले जितना जल्दी हो सके। लेकिन ये उनकी मर्जी है कि वह कब शादी करेंगे। रही बात के एल राहुल की तो मुझे वह पसंद हैं। तो शादी को लेकर दोनों को डिसाइड करना होगा क्योंकि अब समय बदल गया है। बेटा और बेटी दोनों ही जिम्मेदार हैं। मैं उन पर ये फैसला छोड़ता हूं। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा।’

उर्फी ने उड़ाया बहन का मजाक, उरूसा का रिएक्शन हुआ वायरल

इस दौरान सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) से फिर तम्बाकू के विज्ञापन को लेकर भी पूछा गया। उनसे बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा तम्बाकू का विज्ञापन करने के बारे में पूछा गया जिस वजह से कई एक्टर्स ट्रोल भी हुए हैं। वहीं हाल ही में एक यूजर ने गलती से अजय देवगन को सुनील शेट्टी समझकर उन्हें भी तम्बाकू का विज्ञापन करने के लिए ट्रोल किया था। हालांकि सुनील ने उस यूजर को जवाब देते हुए अपना चश्मा ठीक करने को कहा था।

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) बोले मैं संत नहीं

तो सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘देखिए लोग मुझसे पूछते हैं कि आप 61 साल के हो और अभी तक आप बूढ़े नहीं हो रहे हो। बूढ़ा नहीं हो रहा हूं इसी वजह से की ना ही तम्बाकू, ना ही पान और उन सब चीजों से दूर हूं जो मुझे लगता है कि सेहत के लिए खराब है। लोग वहीं ड्रिंक भी करते हैं और मुझसे ज्यादा भी जिएं तो ये उनकी मर्जी है। शराब बिकती है इस वजह से उसका विज्ञापन होता है। वहीं तम्बाकू भी बिकता है इसलिए उसका भी विज्ञापन होता है। जो लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं वो उसे नजरअंदाज करें। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कुछ होता है जिससे मैं दूर रहता हूं। लेकिन ऐसा नहीं कि मैं संत हूं। मैं ना ही भगवान हूं और ना ही मैं संत हूं। बहुत सारी खामियां मुझमे भी हैं।’

सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने आगे कहा, ‘मेरा नाम अब इसमें लाया गया जब एक यूजर ने ट्विटर पर मेरा नाम खींचा। मैंने उसकी प्रोफाइल देखी तो मुझे उसकी फोटो में दिखा कि उसने चश्मे पहने हैं। तो इसलिए मैंने उसे अपना चश्मा ठीक करने को कहा।’

Cannes Festival: रेड कारपेट पर फिर बिखेरेंगी जलवा हिना खान

Exit mobile version