टोक्यो ओलंपिक में आखिरकार भारत का 100 साल से भी ज्यादा लंबा इंतजार खत्म हुआ। एथलेटिक्स में भारत ने पहली बार मेडल जीता और टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में शनिवार को गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया। 23 साल के इस एथलीट ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा महज दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीरज चोपड़ा के इस करिश्माई प्रदर्शन के बाद पूरा देश उन्हें सलाम कर रहे हैं। पीएम मोदी हों या देश के राष्ट्रपति सभी नीरज चोपड़ा को बधाई दे रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया से भी नीरज को बधाई मिल रही है। सुनील गावस्कर ने तो नीरज चोपड़ा की जीत पर इंग्लैंड में जलेबी ही बांट दी।
Sunil Gavaskar Ji singing “Mere desh ki dharti sona ugle” 🔥🔥
Proud 🇮🇳 Goosebumps#NeerajChopra pic.twitter.com/4lZ6uIlz2V
— AbhishekkK (@Abhishekkkk10) August 7, 2021
नॉटिंघम में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी। मैच के दौरान नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल पहनाने की सेरेमनी का प्रसारण किया गया। जिसे देख सुनील गावस्कर की खुशी का ठिकाना ना रहा। वो ‘मेरे देश की धरती’ गाने पर डांस भी करते दिखे। साथ ही सुनील गावस्कर ने स्टूडियो में जलेबी भी बांटी।
वीरेंद्र सहवाग ने नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद उन्हें सलाम किया। सहवाग ने नीरज चोपड़ा को रॉकेट बताते हुए लिखा, ‘ये खिलाड़ी रॉकेट है। ये गोल्ड है और करोड़ों की आंखों में खुशी के आंसू। ऐसे दिन आसानी से नहीं आते। एथलेटिक्स में ओलंपिक जीतने वाला पहला भारतीय। नीरज चोपड़ा तुम चैंपियन हो। हमें तुम पर गर्व है. इतनी खुशी देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’
नीरज चोपड़ा की जीत पर झूमा पूरा देश, PM मोदी बोले- ये उपलब्धि हमेशा याद रहेगी
महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी। सचिन ने लिखा कि नीरज ने जैवलिन को सूरज तक पहुंचा दिया है। सचिन ने लिखा कि भारत आज नीरज की वजह से ज्यादा चमक रहा है। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने नीरज चोपड़ा को उनकी खास उपलब्धि के लिए बधाई दी है।