नई दिल्ली| टीम इंडिया साल की सबसे रोमांचक सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस दिनों अपना 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रही है। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 27 नवंबर से वनडे सीरीज से होगा।
टीम के कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद जनवरी में होने वाले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे और अजिंक्य रहाणे बाकी टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि किस तरह से टीम इंडिया कोहली के बिना इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
IPL 2020 में ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स को मिला सबसे ज्यादा प्यार
सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा। पू्र्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर आप सही तरीके से देखेंगे, तो भारत विराट कोहली के बिना हर बार जीता है, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट रहा हो, या अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच या फिर 2018 का एशिया कप। भारतीय खिलाड़ियों को विराट की अनुपस्थिती में अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा।’
सुनील गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी पर बात करते हुए कहा, ‘रहाणे और पुजारा के लिए यह काफी कठिन होगा। इन दोनों ही बल्लेबाजों को बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करना होगा। कप्तानी रहाणे को जरूर मदद करेगी।