Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट कोहली की खराब फॉर्म पर कुछ ऐसा बोले सुनील गावस्कर

sunil virat

विराट कोहली सुनील गावस्कर

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम 11 मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। तीन मैचों में टीम ने दो में जीत दर्ज की और एक में हार झेली। इस बीच कप्तान विराट कोहली ने तीन मैचों में 14, 1 और 3 रनों की पारी खेली।

विराट की खराब फॉर्म को लेकर फैन्स भी परेशान हैं, इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट की फॉर्म को लेकर अपनी बात रखी है। गावस्कर का मानना है कि क्या हो गया अगर विराट ने तीन मैचों में रन नहीं बनाए, लेकिन वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।

श्रेयस अय्यर ने कहा- कोई बहाना नहीं, हम उनसे पीछे रह गए

आरसीबी ने पिछले मैच में 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट के नाम ही दर्ज हैं। 2016 सीजन में विराट ने 81.08 की औसत से 973 रन ठोके थे, जिसमें चार सेंचुरी शामिल थीं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही दर्ज है।

विराट खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों  के निशाने पर भी हैं। गावस्कर ने प्रिडिक्ट किया है कि इस सीजन में विराट के बल्ले से करीब 400-500 रन निकलेंगे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के मैच के बाद गावस्कर ने कहा, ‘वो क्लास खिलाड़ी हैं और यह सब जानते हैं। तो क्या हो गया अगर उन्होंने तीन मैचों में रन नहीं बनाए, वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो टूर्नामेंट के अंत तक इसकी कसर पूरी कर लेंगे।’

Exit mobile version