नई दिल्ली| सुनील शेट्टी ने हाल ही में सलमान खान के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है। उन्होंने कहा कि सलमान हमेशा सभी की मदद के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि आप सेट पर काम करने वाले लोगों से पूछ सकते हैं कि सलमान कैसे हैं और फिर आपको पता चल जाएगा कि सलमान को सब भाई क्यों कहते हैं।
सुनील ने कहा, ‘सलमान कितना शानदार काम करते हैं, इस बारे में कभी बात नहीं करते। वह कभी बात नहीं करते कि कितना सपोर्ट वह सबको करते हैं। जब मैं काम नहीं करता था तब उन्होंने मेरी मदद की। वह दूसरों से कहते थे कि मैं इस फिल्म को नहीं कर सकता, सुनील से बात करो वह बहुत अच्छा काम करेगा।’
अनुष्का शर्मा की इस मैक्सी ड्रेस को पहन सकते हैं आप भी
‘मैं हमेशा कहता हूं कि सलमान को इस इंडस्ट्री में सबसे गलत समझा जाता है। मैं यह अभी नहीं कह रहा, यह तो मैं पिछले 10 साल से कह रहा हूं। ऐसा है या वैसा है लेकिन इंसान बहुत अच्छा है। अगर यह पूछना ही है न तो टैबलॉइड्स और इंटरव्यू से क्यों पूछ रहे हो। अगर असलियत ही जाननी है आपको इंडस्ट्री के बारे में, अगर किताब लिखना है आप पहले के ड्रेसमैन से पूछिए जो वैन के अंदर आते थे, पहले के लाइटमैन से पूछिए, डांसर्स, जूनियर आर्टिस्ट्स से पूछिए क्योंकि वे दिन भर हमारे इर्द-गिर्द रहते हैं, तब आपको पता चलेगा कौन असली हीरो है और सलमान के बारे में आप किसी से भी पूछिए आपको पता चल जाएगा उन्हें भाई क्यों कहा जाता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ये चमचागिरी नहीं है’ और इसीलिए वह अपने से छोटे सलमान को हमेशा भाई बुलाते हैं। सलमान एक ऐसा लड़का है जिसका दिल सोने का है, बिल्कुल खरे सोने का। कुछ लोग इसे दिखाते हैं और कुछ लोग नहीं।’
बता दें कि सुनील को हाल ही में प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉ अंबेडकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। सुनील को यह पुरस्कार को कोविड 19 में राहत प्रयासों के लिए उनके योगदान के लिए मिला है। सुनील को यह पुरस्कार राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिया। बता दें कि सुनील ने लॉकडाउन के दौरान महिलाओ, पशु कल्याण और मुंबई के डब्बावालों की मदद की।