नई दिल्ली| एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर बहस छिड़ी है। इस मामले में सितारे अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। अब नेपोटिज्म को लेकर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि जब उनके बच्चे अहान और अथिया का नाम इसमें आता है तो वह परेशान हो जाते हैं।
अर्जुन कपूर ने बताया, कोरोना से ठीक होने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं?
सुनील शेट्टी ने कहा कि हर बच्चे को अपने सपनों को पूरा करने का अधिकार है। उन्होंने दूसरे पैरंट्स को भी सलाह दी कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छाओं को पूरा करने का अधिकार दें।
अथिया ने आखिरी बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था। इस फिल्म को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि ‘मोतीचूर चकनाचूर’ बड़ी फिल्म नहीं थी, लेकिन अथिया ने इस प्रोजेक्ट का चयन किया क्योंकि वह इसमें काम करना चाहती थीं और फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा गया।