लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विपक्ष के DNA संबंधी बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर लांछन लगाने वाले मुख्यमंत्री समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के DNA में नफरत के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।
बिहार चुनाव : लालू प्रसाद यादव ने छपरा की मढ़ौरा विधानसभा सीट से भरा नामांकन
श्री साजन ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि श्री योगी का बयान कि विपक्ष के डीएनए में विभाजन है शर्मसार करने वाला है। योगी जी डीएनए टेस्ट करा कर देखिए आपके डीएनए में नफरत के इलावा कुछ भी नहीं मिलेगा।
यूपी : गंगनहर में रुड़की तहसीलदार की गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गिरी , तीन की मौत
उन्होने कहा कि मुझे नहीं पता कि आप अपने वैचारिक आकाओं के बारे में कितना जानते हैं कि नहीं, उनका इतिहास आपको पता है। आपके वैचारिक आका आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के मददगार थे। क्रांतिकारियों के खिलाफ उन्होंने बयान दिए हैं। आप यह कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ आप देश प्रेमी है बाकी लोग देश विरोधी हैं?
गौरतलब है कि श्री योगी ने विपक्ष के डीएनए में समाज को विभाजन करने का आरोप लगाते हुये भाजपा कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की नसीहत दी थी।