नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर रहेंगे। कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि, उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है और उनकी तबियत बहुत खराब है। जनता इसका जवाब देगी।
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली और देशवासियों के लिए संदेश लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) मीडिया के सामने आईं थीं। उन्होंने कहा था कि, ईडी हिरासत में होने के बाद भी केजरीवाल दिल्लीवासियों के लिए फिक्रमंद हैं।
केजरीवाल को तगड़ा झटका, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी
सीएम का संदेश है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सभी के बीच है। आंखें बंद करो, मुझे अपने आसपास महसूस करोगे। सुनीता ने कहा था कि मुख्यमंत्री को डायबिटीज है। शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा है। फिर भी उनका निश्चय मजबूत है।