Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सनी लियोनी कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट टॉपर बनी! एक्ट्रेस ने दिया कुछ यूं रिएक्शन

sunny leone

सनी लियोनी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का शुक्रवार सुबह का एक ट्वीट सबको हैरान कर गया। कोलकाता के एक जाने-माने कॉलेज में अंडरग्रेजुएट अंग्रेजी लिटरेचर में दाखिले की मेरिट लिस्ट जारी की थी। जिसमें टॉपर की जगह सनी लियोनी का नाम लिखा था। कोलकाता के कॉलेज में टॉपर का नाम देखकर सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद सनी लियोनी ने भी इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए मजेदार जवाब दिया।

https://twitter.com/aagarwal198657/status/1299232524061814785

बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने सनी लियोनी को ट्वीट किया। इसके बाद सनी लियोनी ने यूजर को जवाब में लिखा-‘आप सभी को कॉलेज में नए सेमेस्टर में मिलूंगी। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी क्लास में होंगे।’

12वीं में सनी लियोनी को बेस्ट 4 सब्जेक्ट्स में 400 अंक दिखाए गए

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट के मुताबिक, सनी लियोनी की एप्लीकेशन आईडी 9513008704 और रोल नंबर 207777-6666 है। इसके अलावा उन्हें पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन से इंटरमीडिएट पास भी दिखाया गया है। लिस्ट के मुताबिक, 12वीं में सनी लियोनी को बेस्ट 4 सब्जेक्ट्स में 400 अंक दिखाए गए हैं।

देखते ही देखते यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस मामले पर कॉलेज अधिकारियों ने अपनी चूक स्वीकारते हुए सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि यह किसी ने शरारत के इरादे से आवेदन किया था, जिसे बिना चेक किए आगे बढ़ा दिया गया। हमने विभाग को यह चूक ठीक करने और मामले की जांच करने के लिए कहा है।

Exit mobile version